सिंधू मलेशिया मास्टर्स खिताब से एक कदम दूर…
The post सिंधू मलेशिया मास्टर्स खिताब से एक कदम दूर… appeared first on Navabharat News.
कुआलालंपुर: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने शनिवार को यहां थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज करते हुए मलेशिया मास्टर्स बैडंिमटन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पिछले दो साल से एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही पांचवीं वरीयता प्राप्त ंिसधू ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 88 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की।
सिंधू ने इससे पहले 2022 सिंगापुर ओपन जीता था और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थी।
यह बुसानन पर 19 मैचों में उनकी 18वीं जीत थी। बुसानन ने ंिसधू को सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में शिकस्त दी है।
विश्व रैंंिकग में 15वें स्थान पर काबिज ंिसधू के सामने फाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झांग यी की चुनौती होगी। विश्व रैंंिकग में सातवें स्थान पर काबिज झांग के खिलाफ तीन मैचों में ंिसधू ने दो जीत दर्ज की है।
पिछले दो ओलंपिक में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू का पेरिस ओलंपिक से पहले लय में वापसी करना भारतीय खेलों के लिए अच्छी खबर है। इस सत्र की शुरुआत में घुटने की चोट से वापसी करने के बाद से उन्होंने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में आक्रामक खेल दिखाया है ।
The post सिंधू मलेशिया मास्टर्स खिताब से एक कदम दूर… appeared first on Navabharat News.