प्रधानमंत्री ने ‘खुले तौर पर ऐलान’ किया कि वह हिमाचल सरकार गिरा देंगे : राहुल गांधी

The post प्रधानमंत्री ने ‘खुले तौर पर ऐलान’ किया कि वह हिमाचल सरकार गिरा देंगे : राहुल गांधी appeared first on Navabharat News.

शिमला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी रैलियों के दौरान ”खुले तौर पर ऐलान” किया कि वह ”भ्रष्टाचार और धनबल” के जरिए हिमाचल प्रदेश सरकार को गिरा देंगे. राहुल गांधी मंडी में शुक्रवार को हुई मोदी की रैली का जिक्र कर रहे थे, जिसमें प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि राज्य की कांग्रेस सरकार नहीं टिकेगी.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ”अडाणी जैसे लोगों” की मदद करके छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म कर दिया तथा जीएसटी लाकर बेरोजगारी बढ़ाई. हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा के लिए समर्थन मांगते हुए सेना के जवानों के गढ़ ऊना में गांधी ने कहा कि देश दो तरह के सैनिक नहीं चाहता है और सत्ता में आने के बाद ‘अग्निपथ’ योजना खत्म करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी.

मोदी ने 22 लोगों का करोड़ों का कर्ज माफ किया लेकिन हिमाचल को रु नहीं दिए: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया, लेकिन वह पिछले साल मॉनसून में बारिश के कारण आई आपदा से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को 9,000 करोड़ रुपये नहीं दे सके. हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के नाहन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रदेश की मदद करने के बजाय मोदी ने राज्य की चुनी हुई सरकार को ”कब्जाने” की कोशिश की.

उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र द्वारा मुहैया कराई गई सहायता का कांग्रेस सरकार द्वारा अनुचित वितरण किए जाने का आरोप लगाया था और इसके खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था. शिमला (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के समर्थन में नाहन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने सेब की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सभी भंडारण सुविधाओं को एक व्यक्ति को सौंप दिया.

यह संदर्भ स्पष्ट रूप से उद्योगपति गौतम अडाणी की ओर था, जिनकी कंपनी के पास राज्य में कोल्ड स्टोरेज हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि जब भी नरेन्द्र मोदी शपथ लेते हैं, अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में सिर्फ 22 लोगों के सपने पूरे हुए हैं, जबकि देश की जनता का भला नहीं हुआ है.

गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री कहते हैं कि भगवान उनसे काम कराते हैं. शायद भगवान चाहते हैं कि मोदी अडाणी की मदद करें.” कांग्रेस नेता ने तंज करते हुए कहा, ”मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह भावना या बीमारी उनके मन में सुबह, शाम आती है या पूरे दिन रहती है.” राज्य के लोगों से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”मेरी बहन यहीं शिमला में रहती हैं. और याद रखें, राहुल और प्रियंका दिल्ली में आपके सिपाही हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पार्टी की टीम राज्य में आपकी सिपाही है.” गांधी ने केंद्र में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर कृषि ऋण माफ किए जाने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा किया.

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को जब तक गरीबी रेखा से ऊपर नहीं लाया जाता, उन्हें हर साल एक लाख रुपये दिए जाएंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने देश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियां भरने का भी वादा किया. उन्होंने रैली में कहा कि भाजपा नेता संविधान पर हमला कर रहे हैं और वे इसे खत्म कर देंगे.

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भारत के संविधान पर ”हमला” करने के भाजपा नेताओं के प्रयासों को विफल करने के लिए राज्य में सभी चार लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले युवाओं को ‘पहली नौकरी, पक्का अधिकार’ कार्यक्रम के तहत एक साल की सुनिश्चित नौकरी दी जाएगी.

The post प्रधानमंत्री ने ‘खुले तौर पर ऐलान’ किया कि वह हिमाचल सरकार गिरा देंगे : राहुल गांधी appeared first on Navabharat News.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button