पीएम किसान किस्त पर कृषि मंत्री का बड़ा अपडेट, इस राज्य के किसानों को नहीं मिलेगा पैसा…
रायपुर :- मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त किसानों के खाते में जल्द आने वाली है. सितंबर में देश के करीब साढ़े 8 करोड़ किसानों को 12वीं किस्त का पैसा मिला था. किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को 2019 में शुरू किया गया था. योजना के तहत सालाना लाभार्थियों को 6000 रुपये दिये जाते हैं. देशभर के करीब 10 करोड़ किसान योजना का फायदा ले रहे हैं.
19,75,340 किसानों का हुआ भूलेख वेरिफिकेशन
पीएम किसान योजना की आगामी किस्त महज 19,75,340 किसानों को ही मिल सकेगी. बाकी किसानों ने अब तक भूलेख वेरिफिकेशन और KYC की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. यदि किसी किसान ने भूलेख वेरिफिकेशन और e-KYC नहीं कराया है तो उसे 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. पीएम किसान से जुड़ी किसी भी प्रकार की मदद या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं.
तोमर ने दिया योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट
हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस योजना पर एक बड़ा अपडेट दिया। छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसानों को अभी भूलेख और ई-केवाईसी सत्यापन करना बाकी है। प्रधानमंत्री किसान में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्र सख्त कार्रवाई कर रहा है। अगली किश्त प्राप्त करने के लिए भूलेख और ई-केवाईसी सत्यापन आवश्यक है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 27,43,708 किसान प्रधानमंत्री किसान योजना की लाभार्थी सूची में सक्रिय हैं.