IPL Auction: विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा…
विव्रांत शर्मा बचपन से युवराज सिंह के फैन हैं.
रायपुर I आईपीएल ऑक्शन 2023 में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी विव्रांत शर्मा की कीमत ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. दरअसल, विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रूपए में खरीदा. आईपीएल ऑक्शन में भारी-भरकम राशि मिलने के बाद विव्रांत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. विव्रांत शर्मा ने कहा कि वह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के बड़े फैन हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पूर्व भारतीय इरफान पठान से काफी प्रभावित हैं. विव्रांत शर्मा ने इरफान पठान के साथ काफी वक्त बिताया है. इरफान पठान जम्मू-कश्मीर टीम के साथ काम कर चुके हैं.
युवराज सिंह के फैन हैं विव्रांत शर्मा
विव्रांत शर्मा ने कहा कि बचपन के दिनों से पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को फॉलो करता रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं एक बार युवराज सिंह से मिल चुका हूं. उस दौरान मैंने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के साथ फोटो खिंचावाई थी. विव्रांत शर्मा कहते हैं कि मैं दिल्ली की पालम टीम के लिए खेल रहा था, उस दौरान मुझे अपने हीरो युवराज सिंह से मिलने का मौका मिला था. मैं लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हूं, इस वजह से इरफान पठान का मेरे पर काफी असर है. विव्रांत शर्मा ने इरफान पठान के बारे में कहा कि वह खिलाड़ियों के कोच हैं.
‘इरफान पठान का अहम योगदान’
विव्रांत शर्मा ने कहा कि इरफान पठान से मेरी बात होती रहती है. मैं आश्वस्त हूं कि मेरे चयन के बाद इरफान पठान काफी खुश हूं. गौरतलब है कि विव्रांत शर्मा आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे. इस टीम में विव्रांत शर्मा के जम्मू-कश्मीर टीम के साथी उमरान मलिक और अब्दुल समद भी होंगे. इसके अलावा इस युवा खिलाड़ी को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा से मिलने का मौका मिलेगा. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2023 की बात करें तो इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन सबसे महंगे बिके. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा.